
अमरावती /दि.28– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक 42 वर्षीय युवा किसान ने कर्जो तले दबे रहते परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम गजानन सीताराम कापडे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक किसान गजानन के पास ढ़ाई एकड खेती है. खेती से होनेवाली आय पर ही उसके घर के पालनपोषण वह करता था. लगातार नैसर्गिक आपदा के कारण खेती की आय नहीं हो पा रही थी. इस कारण गजानन ने बैंक और बचत गट का कर्ज लिया था. फसलो का नुकसान और आय न होने से लिया हुआ कर्ज वह चुका नहीं पा रहा था. इसी तनाव में उसने शनिवार को अपरान्ह 5 बजे के दौरान अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक किसान के पीछे वृद्ध मां, पत्नी, दो बेटे का परिवार है. मृतक किसान के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग ग्रामवासियों ने की है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते के बाद तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है. इस घटना से ग्रामवासियों में शोक व्याप्त है.