अमरावती

कर्ज से पीडित किसान ने जहर गटकने के बाद लगाई फांसी

नांदगांव पेठ की घटना, परिवार के 8 सदस्यों की थी जिम्मेदारी

नांदगांव पेठ/ दि. 21 – लगातार फसल न होने, आसमानी और सुलतानी खतरा इसी तरह कर्ज से परेशान होकर एक 50 वर्षीय किसान ने पहले जहर गटका और उसके बाद फांसी लगाकर दुनिया से बिदा ले ली. परिवार के 8 सदस्यों की जिम्मेदारी अकेले किसान पर थी. नंदकिशोर रूपराव राउत यह आत्महत्या करनेवाले किसान का नाम है. कल गुरूवार की शाम खुद के कमरे में अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.
वृध्द बडा भाई और खुद का परिवार ऐसे 8 सदस्यों के भरण पोषण की जिम्मेदारी नंदकिशोर राउत पर थी. तीन एकड जमीन से मिलनेवाली फसल पर पूरा परिवार निर्भर था. बेटी की पढाई के साथ एक बेटी के विवाह के लिए भी रिश्ता देखना शुरू था. मगर पास में रूपए नहीं. सिर पर कर्ज का बोझ इस बात को लेकर हमेशा चिंतित रहता था. इस बीच लडकी को देखने के लिए एक परिवार आनेवाला है, ऐसा घर के लोगों ने बताया तब से और ज्यादा चिंतित हो गया. एक तरफ फसल नहीं, कर्ज का बोझ, दूसरी तरफ बेटे की पढाई और विवाह ऐसी दुविधा में फंसे नंदकिशोर राउत ने खुद के कमरे में जाकर पहले जहर गटक लिया. इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुरूवार की दोपहर नंदकिशोर राउत खेत से वापस लौटे. उसके बाद कमरे में गए. शाम हो गई फिर भी नंदकिशोर कमरे से बाहर नहीं निकले. तब परिवार के सदस्यों ने कमरे में जाकर देखा तो नंदकिशोर की लाश फांसी के फंदे पर झूलती हुई दिखाई दी. यह देखते हुए घर के लोगों ने चीख पुकार शुरू की. घटना की जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस का दल मौके पर पहूुंचा. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना की. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button