श्रीक्षेत्र नागरवाडी में बच्चू कडू के हाथों डेबूजी कुटी का लोकार्पण
श्रद्धालुओं को सुनने मिलेगे संत गाडगेबाबा के कीर्तन
दर्यापुर/दि. 8– जिले के भक्तों का श्रद्धास्थान रहे गाडगे महाराज संस्थान नागरवाडी में नवनिर्मित डेबूजी कुटी का लोकार्पण विधायक बच्चू कडू के हाथों हाल ही में किया गया.
इस अवसर पर विधायक बच्चू कडू, प्रहार किसान संगठना के मंगेश देशमुख, गाडगे महाराज मिशन मुंबई के संचालक सागर देशमुख, संचालक गजानन देशमुख, गाडगे महाराज समाधी मंदिर के व्यवस्थापक प्रकाश महात्मे आदि सहित परिसर के नागरिक इस समारोह में बडी संख्या में उपस्थित थे. कर्मयोगी संत गाडगेबाबा के चरणस्पर्श से पावन हुई भूमि नागरवाडी इंद्रभुवन में हजारो भक्त, पर्यटक आते रहते है. इस समय उन्हें गाडगेबाबा के आखिर के कीर्तन और कुछ समय के लिए विश्रांती मिलने के मकसद से डेबूजी कुटी का निर्माण करने की जानकारी संस्था के सर्वेसर्वा बापुसाहेब देशमुख ने इस अवसर दी. संत गाडगेबाबा की संकल्पना के नागरवाडी की सही मायने में इंद्रभुवन की तरफ जारी गतिविधियां प्रेरणादायी है. इसके लिए आवश्यक सहायता करने का प्रतिपादन विधायक बच्चू कडू ने इस अवसर पर दिया. कार्यक्रम के अंत में संस्था के सेवक व परिसर के कार्यरत पुलिस जवानो का सत्कार विधायक बच्चू कडू के हाथो किया गया.