राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले अभ्यासिका का दशकपूर्ति समारोह कल
अभ्यासिका को सहयोग करनेवालों को प्रेरणा पुरस्कार से गौरवान्वित किया जायेगा
अमरावती/ दि. 20– समाज में आर्थिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों का शासकीय अधिकारी बनने का स्वप्न पूरा करनेवाले राष्ट्रपिता ज्योतिबा अभ्यासिका के नि:शुल्क अभ्यास आंदोलन के 10 वर्ष पूर्ण होने के निमित्त दशकपूर्ति समारोह उत्साह से मनाया जायेगा. राज्य के कुल 67 अभ्यासिका में शनिवार की सुबह 9 बजे दशकपूर्ति समारोह का आयोजन होगा.
इस दशक पूर्ति समारोह निमित्त शहर के रहाटगांव रोड स्थित तेलाई सेलीब्रेशन हॉल में गुणगौरव व मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनिल रामटेके, शिवस्वरूप डॉ. हेमंत तिरपुडे, जयकुमार इंगले, डॉ. प्रशांत रोकडे, डॉ. संजीव बकुरा, धम्मज्योती गजभिये आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. उनके द्बारा स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थियों मार्गदर्शन किया जायेगा. इस समारोह में समाजबंधु बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले अभ्यासिका की ओर से किया है.