अमरावती/दि.12 – स्थानीय कांग्रेस नगर रोड, विजय कॉलोनी स्थित सुयश हॉस्पीटल की टीम अमरावती जिले सहित बाहर गांव से आनेवाले मरीजों की पिछले 10 वर्षो से निरंतर सेवा कर रही है. इसके लिए शहर बाहर के सभी नागरिकों का जिन्होंने जाने-अनजाने में इस दौरान हमें सहयोग दिया है उन सभी का सुयश हॉस्पीटल की ओर से हॉस्पीटल के जनरल मैनेजर आशुतोष देशपांडे ने आभार व्यक्त किया है. सुयश हॉस्पीटल की नई इमारत को शुरु हुए 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर वे आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. वास्तव में डॉ. सावदेकर की मरीज सेवा की शुरुआत 1960 में ही हुई. उस काल में डॉ. विश्वनाथ सावदेकर अमरावती के शल्य चिकित्सक थे, जिनका नाम आज भी शहरवासी व बाहर गांव के लोग आदपूर्वक लेते है. डॉ. विश्वनाथ सावेदकर के पुत्र आज के प्रसिद्ध जनरल सर्जन डॉ. सुरेश सावदेकर अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए शायद उनसे भी आगे जाकर मरीजों की सेवा कर रहे है. अपने दादा व पिता की स्वास्थ्य सेवा की परंपरा को आगे बढाते हुए डॉ. ऋषिकेश, सुरेश सावदेकर पिछले 22 वर्षो से फ्रैक्चर्स, जॉइंट रिप्लेसमेंट जैसी हड्डियों की अनेक बीमारियों का सफलतापूर्वक उपचार कर रहे है. उसी प्रकार डॉ. योगेश सुरेश सावेदकर, डॉ. कांचन योगेश सावदेकर, डॉ. राधा ऋषिकेश सावदेकर, डॉ कांचन योगेश सावदेकर आदि विशेषज्ञ भी अनेक वर्षो से अत्यंत उत्साह और दिल से मरीजों की सेवा कर रहे है. पिछले 10 वर्षो में हजारों सफल ऑपरेशन इस हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने पूर्ण किए है. जिनमें बे्रन ट्यूमर, स्पाइन सर्जरी व अन्य अनेक जटिल शल्यक्रियाओं का समावेश है.
अमरावती विभाग में पहली बार ही सुयश हॉस्पीटल में ऑक्सीजन जनरेशन मशीन लगाई गई है. जिसके कारण ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता कम हो गई है. उपरोक्त सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा व उन्हें सहायता करने वाले हमारे सभी आरएमओ डॉक्टर्स, पुराना अनुभवी स्टाफ, परिचारिका, वार्ड बॉय सफाई कर्मचारी आदि का भी इस सेवा कार्य में महत्वपूर्ण योगदान है. पिछले कुछ वर्षो से सुयश हॉस्पीटल में हायपर बेसिक ऑक्सीजन थैरेपी शुरु की गई है. अमरावती संभाग में केवल इसी अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध है. अभी तक अनेक मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया है. 10 वर्ष पूर्ण होने के निमित्त अस्पताल में दशकपूर्ति समारोह सभी डॉक्टरों की उपस्थिति में तथा सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ. कार्यक्रम के समापन अवसर पर अस्पताल के जनरल मैनेजर आशुतोष देशपांडे ने सभी शहरवासियों व मरीजों सहित अस्पताल की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी तथा सभी का स्वास्थ्य उत्तम रहे, ऐसी ईश्वर से प्रार्थना की.