अमरावती

विवाहिता के साथ छल

ससुराल के सदस्य पर मामला दर्ज

अमरावती/ दि.30- विवाहिता को शारीरिक व मानसिक यातनाएं देकर उसे घर से निकल जाने की धमकी देने वाले पति सहित ससुराल के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस पुलिस थाने में दर्ज की गई शिकायत में पीडित महिला ने बताया कि, उसकी शादी वाशिम जिले के मानोरा तहसील के कारखेडा में रहने वाले विजय ढोले के साथ हुई थी. शादी के बाद विजय ढोले के अलावा ससुर भिमराव ढोले, दो महिला व संतोष तायडे ने विवाहिता का शारीरिक व मानसिक छल आरंभ किया व गालीगलौज कर उसे घर से निकल जाने की धमकी दी. जिससे त्रस्त होकर विवाहिता ने अपने पिता के घर पहुंचकर वहां से पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई हैे. इस शिकायत पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

Back to top button