अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हजारे की मांग पर विचारपूर्वक निर्णय

मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का कहना

* मामला कोकाटे और मुंडे के त्यागपत्र का
अमरावती/ दि. 24-बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंत्री मंडलीय सहयोगी माणिकराव कोकाटे तथा धनंजय मुंडे के समाजसेवी, गांधीवादी अन्ना हजारे द्बारा त्यागपत्र मांगे जाने के संदर्भ में महत्वपूर्ण वक्तव्य किया है. बावनकुले ने कहा कि इस बारे में शासन विचार पूर्वक निर्णय करेगा. उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री कोकाटे को कोर्ट ने दो वर्ष की सजा सुनाई है. उनकी विधानसभा सदस्यता भी खतरे में आ गई है. उधर राकांपा नेता धनंजय मुंंडे बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्या प्रकरण के कारण चर्चा में है. उन पर भी त्यागपत्र का दबाव लगातार बढ रहा है. अन्ना हजारे ने दोनों मंत्रियों के त्यागपत्र की अपेक्षा जताई थी.
बावनकुले ने दोहराया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार के साथ है. शिंदे को उन्होंने प्रगल्ब नेता बताया. उन्होंने यह भी कहा कि एकनाथ शिंदे महायुति को सुदृढ कर रहे हैं. बालासाहब ठाकरे के विचारों की शिवसेना को आगे ले जा रहे हैं.

Back to top button