अमरावती

35 उम्मीदवारों की अपील पर दो दिनों में फैसला

फसल मंडी संचालक चुनाव

* उपनिबंधक कार्यालय में सुनवाई के लिए भीड
अमरावती/दि.13– जिले की 12 फसल मंडी के संचालक चुनाव हेतु दायर नामांकन अवैध करार दिए जाने से खिन्न 35 प्रत्याशियों ने अपील दायर की है. जिस पर दो दिनों में फैसला आने की उम्मीद है. उपनिबंधक कार्यालय में सुनवाई के लिए उम्मीदवार और उनके समर्थक आने से भारी भीड हो रही है. बता दें कि, संचालक मंडल चुनाव आगामी 28 व 30 अप्रैल को होने वाले है. जिसके लिए 1219 नामांकन दाखिल किए गए थे. 90 नामांकन अवैध करार दिए गए. वैध 1129 नामांकन की सूची जारी की गई है.
चुनाव अधिकारियों ने जो नामांकन रद्द किए है, उसमें सहकारिता क्षेत्र के दिग्गज होने का दावा किया जा रहा है. उनमें से 35 प्रत्याशियों ने उपनिबंधक के पास अपील दायर की. बुधवार को अपील पर सुनवाई हुुई. अगले दो दिनों में इस बारे में निर्णय होने की संभावना है. जिससे इस फैसले पर सभी का ध्यान लगा है. कुछ उम्मीदवारों ने उन पर मंडी सेस के बकाए का भुगतान कर अपने नामांकन को वैध करने की अपील उपनिबंधक से की है.

Related Articles

Back to top button