स्नातक चुनाव उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल
बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम में सुबह 6 बजे से शुरू होगी मतगणना
* आज नियोजन भवन में कर्मचारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण
* भाजपा के डॉ. रणजीत पाटिल और कांग्रेस के धीरज लिंगाडे के बीच कडी टक्कर
अमरावती/ दि. 1- विधान परिषद के अमरावती विभाग स्नातक चुनाव निर्वाचन क्षेत्र की चुनावी मतगणना बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम में गुरूवार 2 फरवरी को सुबह 6 बजे से शुरू होेनेवाली है. इस मतगणना का प्रशिक्षण आज नियोजन भवन में चुनाव निर्णय अधिकारी तथा अविभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे तथा जिलाधिकारी पवनीत कौर की मौजूदगी में कर्मचारियों को दिया गया. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटिल तथा महाविकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के बीच मुख्य मुकाबला है. सभी का भाग्य फिलहाल मतपेटियों में बंद है. इनके भाग्य का फैसला कल होगा.
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी मतदान 30 जनवरी को संपन्न हुआ. इस चुनाव में कुल 23 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें मुख्य चुनावी टक्कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. रणजीत पाटिल और महाविकास आघाडी के कांग्रेस प्रत्याशी धीरज लिंगाडे के बीच है. गुरूवार 2 फरवरी की सुबह 6 बजे से बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम में मतगणना की शुरूआत होनेवाली है. दोपहर तक चुनावी रूझान सामने आने की संभावना है. चुनाव नतीजे को लेकर सभी में भारी उत्सुकता है. इस चुनावी मतगणना का प्रशिक्षण आज नियोजन भवन में कर्मचारियों को दिया गया. इस अवसर पर चुनाव निर्णय अधिकारी तथा विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे एवं जिलाधिकारी पवनीत कौर उपस्थित थे. मतगणना प्रक्रिया बैलेट पेपर पर रहने से काफी लंबी चलने की संभावना है.
* 1.2 लाख मतदाताओं ने किया है मतदान
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में संभाग के पांचों जिले से 2 लाख 6 हजार 172 मतदाताओं में से 1 लाख 2 हजार 403 मतदाताओं ने मतदान किया है. जिसका प्रतिशत 49.67 रहा है. अब चुनाव नतीजे पर सभी का ध्यान केन्द्रीत है.