अमरावती

आध्ाुनिक दौर के साथ चलने का व्यापारियों का फैसला

अब अंबानगरी का व्यापार भी होगा ऑनलाइन, सफल रही महानगर चेंबर की कार्यशाला

अमरावती / दि.२९ -आध्ाुनिक दौर के साथ चलने का फैसला अमरावती के व्यापारियों ने किया है. इसलिए अब अंबानगरी का व्यापार भी ऑनलाइन होगा. २६ दिसंबर को महानगर चेंबर के मार्गदर्शन में राजापेठ स्थित आरसीएन के सभागृह में सभी व्यापारियों की कार्यशाला आयोजित की गई. यह कार्यशाला सफल रही. कार्यशाला में मल्टीनेशनल कंपनी के ऑनलाइन व्यवसाय को किस तरह से टक्कर दी जाए, यह जानकारी एप के माध्यम से दी गई. ऑनलाइन मार्केटिंग के बढते व्यवसाय को अब शहर के व्यापारियों द्वारा चैलेंज देना शुरु कर दिया है. बताया जाता है कि, पुणे की फैमोकॉप कंपनी के एप के संचालक एड.डॉ.रवि देशममुख ने टीपीटी के जरिए इस एप के माध्यम से व्यापारियों को किस तरह व्यापार किया जाए, यह बात समझाने का प्रयास किया. जहां व्यापारियों ने भी इस कार्यशाला को बेहतर प्रतिसाद दिया. कार्यशाला में महानगर चेंबर के अध्यक्ष सुरेश जैन ने बताया कि, बदलते दौर को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन व्यापार को टक्कर देना है तो आधनिक तकनीक का इस्तेमाल व्यापारियों को करना ही जरूरी होगा. इस दौरान सभी व्यापारियों ने फैमोकॉप के जरिए व्यापार करने की सहमति भी दर्शायी. कार्यशाला में व्यवसाय शुरु करनेवाले संचालकों का सत्कार किया गया. कार्यशाला का संचालन क्षिप्रा मानकर ने किया. कार्यशाला में आत्माराम पुरसवानी, लक्ष्मी नावंदर, प्रमोद भरतिया, राजेंद्र बलदेवा, श्रीकिसन व्यास, नितीन राठी, राजेंद्र पचगडे, अजय टाके, राजेंद्र भंसाली, बकुल कक्कड, सुदीप जैन, सुरेश केवलरामानी, सारंग राऊत, नितीन वालके, सुरेंद्र पोपली, विनोद जांगडा, प्रदीप जावरकर, सारांश हबलानी, शैलेश बहादुरे, आशीष जैन, विष्णू मालपानी, विवेक इंगले, नीरज अरोरा, विजय भूतडा, प्रतीक हबलानी, विजय भूतडा, गिरीश चांडक, शरणपाल अरोरा, ओमप्रकाश चांडक, निखिलेश राठी, परमानंद त्रिकोटी, सचिन जोशी, संदीप कासार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button