अमरावतीमुख्य समाचार

20 के बाद एसटी कर्मियों के खिलाफ मेस्मा पर फैसला

परिवहन मंत्री अनिल परब ने दिये संकेत

मुंबई/दि.17- आगामी 20 दिसंबर को रापनि के विलीनीकरण के संदर्भ में हाईकोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाना है. जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा विगत डेढ माह से लगातार हडताल कर रहे एसटी कर्मचारियों के खिलाफ मेस्मा कानून अंतर्गत कार्रवाई करने का फैसला किया जायेगा. ऐसी जानकारी राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब द्वारा दी गई है.
उन्होंने बताया कि, रापनि के हडताली कर्मचारियों पर मेस्मा अंतर्गत कार्रवाई करने को लेकर आज हुई बैठक में चर्चा की गई. किंतु इस मामले में आगामी 20 दिसंबर को कोर्ट का फैसला आना है. ऐसे में सरकार ने 20 दिसंबर तक मेस्मा लगाये जाने संबंधी फैसले को टालने का निर्णय लिया है.

Back to top button