मिनी आंगनवाडियों का बडी आंगनवाडियों में रुपांतरण करने का निर्णय
जिले में रिक्त पदभर्ती की प्रक्रिया शुरु
अमरावती/दि.27– राज्य की मिनी आंगनवाडियों का बडी आंगनवाडियों में रुपांतरण करने का निर्णय सरकार ने लिया है. इसमें जिले के 14 प्रकल्पों की 150 आंगनवाडियों का बडी आंगनवाडी में रुपांतरण किया गया है. इसलिए यहां पर 150 सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे, यह जानकारी महिला बालकल्याण विभाग ने दी है. इसके लिए जिला परिषद के महिला बालकल्याण विभाग द्वारा रिक्त पदभर्ती प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. आने वाले कुछ महिने में भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. जिले के 14 प्रकल्प में करीब 2 हजार 592 आंगनवाडी है. इनमें से 150 मिनी आंगनवाडियों को अब बडी आंगनवाडी केंद्र में रुपांतरित किया जाएगा. जिससे यहां पर सहायिकाओं के पद रिक्त रहेंगे. रिक्त पदभर्ती करने के आदेश सरकार ने जारी किए है. उल्लेखनिय है कि, मिनी आंगनवाडी में काम कर रही सेविकाओं का मानधन कम था.लेकिन अब जिन स्थानों पर मिनी आंगनवाडियों का बडी आंगनवाडी में रुपांतर करने से उन आंगनवाडी सेविकों का मानधन बढेगा. इन केंद्रों में एक सहायिका की नियुक्ति की जाएगी.
* सेविका पद पर पदोन्नति
जिला परिषद के धारणी छोडकर अन्य 13 तहसील की 150 मिनी आंगनवाडी का रुपांतरण आंगनवाडी केंद्र में किया गया है. जिससे मिनी आंगनवाडी सहायिकाओं को आंगनवाडी सेविाक पद पर पदोन्नति मिलेगी.
तहसील निहाय संख्या
अमरावती 18
भातकुली 22
अचलपुर 18
दर्यापुर 14
अंजनगांव सुर्जी 08
चांदूर बाजार 14
मोर्शी 04
वरूड 04
तिवसा 08
चांदूर रेल्वे 13
धामणगांव रेलवे 04
नांदगांव खंडेश्वर 21
चिखलदरा 01
जल्द ही भरे जाएंगे पद
जिले के 13 तहसील के 150 मिनी आंगनवाडी का आंगनवाडी केंद्र में रुपांतरण किया जाएगा. यहां पर कार्यरत मिनी आंगनवाडी सेविकाओं को पदोन्नति देने से वे आंगनवाडी सेविका के रूप में काम संभालेंगी. तथा सहायिकाओं के पद भी जल्द ही भरे जाएंगे.
-डॉ.कैलास घोडके,
उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी