अमरावतीमहाराष्ट्र

पेंशन भोगियों की राशि बढाने का फैसला

20 से 100 प्रतिशत तक बढोतरी

मुंबई/दि.17– प्रदेश सरकार ने 80 साल और उससे अधिक आयु वाले पेंशन धारकों और परिवार पेंशन भोगियों की पेंशन राशि बढाने का फैसला किया है. 80 साल और उससे ज्यादा आयु वर्ग के पेंशन धारकों को और परिवार पेंशन भोगियों के मूल पेंशन में 20 से 100 प्रतिशत तक की बढोतरी की है. सातवें वेतन आयोग के अनुसार मूल पेंशन में संशोधन किया है. यह फैसला 1 जनवरी 2024 से लागू होगा. वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.

* नोट 
वृद्धि मूल पेंशन में हुई है. मूल पेंशन में बढोतरी का लाभ अनुदानित शिक्षा संस्थाओं, गैर कृषि और कृषि विश्वविद्यालय, जिला परिषद के पेंशन धारक और परिवार पेंशन धारियों को भी मिलेगा.

* ऐसे मिलेगा फायदा
   आयु
80 से 85
85 से 90
90 से 95
95 से 100
100 साल से अधिक

* लाभ (प्रतिशत में)
20
30
40
50
100

Related Articles

Back to top button