कपास, तुअर, सोयाबीन के रेट बढाने का निर्णय
राज्य ने केन्द्र को भेजी सिफारिश
कपास के 3 हजार, सोयाबीन के रेट 2200 बढेंगे ?
अमरावती/ दि. 12-केन्द्रीय कृषि मूल्य आयोग के साथ हुई पश्चिम विदर्भ के सदस्यों की बैठक में कपास, तुअर और सोयाबीन सहित अन्य फसलों की एमएसपी बढाने का अनुरोध किया गया है. राज्य कृषि मूल्य आयोग ने आर्थिक निराशा से किसानों की बढती आत्महत्या और तमाम परिस्थिति को देखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी बढाने की सिफारिश की है. हाल ही में दिल्ली में हुई आयोग के सचिव विजय शर्मा के साथ बैठक व चर्चा में एमएसपी बढाने का अनुरोध किया गया.
पश्चिम विदर्भ के सदस्य ने बताया कि लागत बढने से राज्य कृषि आयोग ने 2025- 26 सीजन के लिए क्षेत्र की प्रमुख फसलों की एमएसपी बढाने का अनुरोध किया है. जिससे कपास के रेट 3058 रूपए बढाने, सोयाबीन एमएसपी में 2185 की बढोत्तरी करने कहा गया. उन्होंने बताया कि कपास के लिए गारंटी मूल्य 10579, सोयाबीन के लिए 7077, तुअर के लिए 8315, रूपए प्रति क्विंटल किए जाने की सिफारिश कृषि मूल्य आयोग ने केन्द्र से की है. अन्य 4 राज्यों के भी कृषि मूल्य आयोग की सिफारिश संबंधी बैठक दिल्ली में होने की जानकारी दी गई. अब किसानों की निगाहे सरकार द्बारा घोषित गारंटी मूल्य पर टिकी है. खरीफ सीजन के समय सरकार मूल्य घोषित करती है.