अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चना खरीदी का निर्णय, फिर भी भाव गारंटी दाम से कम

अमरावती/दि.29- राज्य सरकार द्वारा आगामी 1 अप्रैल से गारंटी भाव से चना खरीदी प्रक्रिया शुरु करने का निर्णय लिया गया है. गुरुवार से रजिस्ट्रेशन की सुविधा हो गई है. इस निर्णय के कारण बाजार में चने के भाव मामूली बढे है. फिर भी किसानों को बाजार में गारंटी भाव से कम भाव में ही चना बेचना पड रहा है.
शुक्रवार 28 मार्च को अमरावती उपज मंडी में 1242 क्विंटल चने की आवक हुई. न्यूनतम 5440 और अधिकतम 5700 रुपए यानि औसतम 5570 रुपए भाव प्रति क्विंटल के लिए एक सप्ताह पूर्व अमरावती की मंडी में औसतम 5269 रुपए प्रति क्विंटल भाव मिल रहे थे. इस सत्र में 7 लाख 8 हजार 948 टन चना खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. चने के इस साल के गारंटी भाव 5650 रुपए है. जबकि बाजारपेठ में 5400 से 5500 रुपए प्रति क्विंटल चने के भाव है. केंद्र सरकार द्वारा 2024 के मई माह में चने का आयात शुल्क 66 प्रतिशत से शून्य प्रतिशत पर लाया गया था. इस कारण विदेश से चने की भारी मात्रा में आवक हुई. देश में चने के भाव में गिरावट आ गई थी. मई 2024 से मार्च 2025 तक करीबन 12 लाख टन चना हयात हुआ है. इसका भी असर बाजार पर महसूस होने लगा है. शासन की तरफ से 1 अप्रैल 2025 से चना आयात पर 10 प्रतिशत आयात शुल्क लागू किये जाने से देश के चने को गारंटी भाव के आसपास भाव मिलेगे. मंडी में चने के भाव में गिरावट न आने की संभावना जानकारों द्वारा व्यक्त की गई है. चने के भाव पिछले एक माह से गारंटी भाव से कम है.

Back to top button