अमरावती/दि.9 – मध्य रेलवे व्दारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड को कम करने हेतू पूर्णत: आरक्षित दो अति जलद विशेष ट्रेन शुल्क सहित चलाने का निर्णय लिया गया है. सप्ताह में एक दिन चलाई जाने वाली इस ट्रेन को बडनेरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया जाएगा. इस ट्रेन की वजह से अकोला के प्रवासियों को सुविधा होगी.
मध्य रेलवे भुसावल मंडल कार्यालय व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार 02411 अहमदाबा-हावडा यह विशेष ट्रेन अहमदाबाद से 9 जून से 23 जून की कालावधि में शाम 16.30 बजे छुटेगी और हावड स्टेशन पर तीसरे दिन 05.15 बजे पहुंचेगी. 02412 हावडा-अहमदाबाद यह विशेष ट्रेन हावडा से 7 जून से 28 जून कालावधि में दोपहर 14.35 बजे छुटेगी और अहमदाबाद स्टेशन पर तीसरे दिन 00.20 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों को नाडियाद, आनंद, वडोदरा, सुरत, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगड, झारसुगडा, राउलकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खरगपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट वाले ही प्रवासी प्रवेश करे. बोर्डिंग यात्रा दरमियान गंतव्य पर पहुंचने के समय कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा.