मनपा चुनाव को लेकर 4 दिसं. की मिटींग में लेंगे निर्णय
भाजपा के बागी नेता जगदीश गुप्ता का ऐलान
* विधानसभा चुनाव के सहयोगियों के साथ लिया जाएगा सामूहिक फैसला
* हिंदुत्व के मुद्दें पर चुनाव लडने या किसी को समर्थन देने पर होगा विमर्श
अमरावती/दि.29 – विधानसभा चुनाव के निपटते ही अब अमरावती महानगरपालिका के चुनाव को लेकर सरगोशियां शुरु हो गई है. ऐसे में विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने वाले और करीब 35 हजार वोट झटकने वाले पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की मनपा चुनाव के समय क्या भूमिका रहेगी, इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. ऐसे में दैनिक अमरावती मंडल ने सीधे जगदीश गुप्ता से ही बात करते हुए मनपा चुनाव को लेकर उनकी योजना व रणनीति के बारे में जानने का प्रयास किया, तो पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का कहना रहा कि, किसी मुद्दे को लेकर उन्होंने आगामी 4 दिसंबर को अपने समर्थकों व सहयोगियों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें तमाम बातों पर विचार विमर्श करते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा.
दैनिक अमरावती मंडल द्वारा मनपा चुनाव के संदर्भ में चर्चा हेतु संपर्क किये जाने पर जगदीश गुप्ता ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिये जाने के बाद भी जो लोग सहयोगी के तौर पर उनके साथ डटे हुए थे और जिन्होंने उनके पक्ष में काम किया, ऐसे सभी लोगों को उन्होंने आगामी 4 दिसंबर को विचार विमर्श हेतु बुलाया है. जिसमें वे अपने सभी सहयोगियों व समर्थकों के सामने मनपा चुनाव से संबंधित विषय को रखेंगे और उस समय यह तय किया जाएगा कि, खुद अपने स्तर पर मनपा का चुनाव लडना है, या फिर किसी पार्टी को समर्थन देना है, इसके साथ ही जगदीश गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि, वे विधानसभा चुनाव में भी हिंदुत्व का मुद्दा लेकर उतरे थे और मनपा चुनाव के समय भी उनकी ओर से हिंदुत्व का ही मुद्दा सबसे प्रमुख रहेंगा. यदि सहयोगियों के साथ लिये गये सामूहिक निर्णय के तहत खुद चुनाव लडने की बजाय किसी पार्टी को समर्थन देने का फैसला होता है, तो वह फैसला भी हिंदुत्व के मुद्दें पर ही लिया जाएगा. यानि जो पार्टी हिंदुत्व के मुद्दें का समर्थन करेगी. उसी पार्टी को वे और उनके समर्थक अपना समर्थन देंगे. साथ ही साथ 4 दिसंबर को होने वाली बैठक में इस बात पर भी विचार विमर्श किया जाएगा कि, किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने की बजाय स्थानीय स्तर पर खुद अपनी पार्टी या पैनल का गठन करते हुए विभिन्न प्रभागों से अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जाये.
इस बातचीत में जब पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता से यह जानने का प्रयास किया गया कि, यदि इस बार महापौर का चुनाव सीधे जनता के जरिए कराया जाता है, तो क्या वे महापौर पद के प्रत्याशी हो सकते है, तो इस सवाल पर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का कहना रहा कि, वे अगर-मगर वाली राजनीति में कतई भरोसा नहीं रखते. यदि अमरावती मनपा में महापौर पद हेतु सीधे चुनाव कराये जाने का निर्णय वाकई होता है, तो फिर उस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोई फैसला किया जाएगा. जिसके बारे में फिलहाल कोई विचार भी नहीं किया गया है. साथ ही इशारों ही इशारों में जगदीश गुप्ता ने यह संकेत भी दिये कि, उनकी ओर से मनपा चुनाव को लेकर उनके खुद के स्तर पर तैयारियां करनी शुरु कर दी गई है.
* सिपना कॉलेज में होगी मिटींग
4 दिसंबर को शाम 5 बजे जगदीश गुप्ता ने अपने समर्थकों की सिपना कॉलेज के ऑडिटोरियम में बैठक बुलाई है. गुप्ता के समर्थकों के अनुसार इस बैठक में 700 से 800 समर्थक उपस्थित रहेंगे. 2 घंटे चलने वाली इस मिटींग के बाद स्नेहभोजन भी होगा. जगदीश गुप्ता और उनके समर्थक राजनीति में अब आगे क्या करना है और स्थानीक स्वराज संस्था के चुनाव में किस तरह से मैदान में उतारना है. इसकी पूरी रणनीति तैयार होगी.