अमरावती

चांदूर बाजार तहसील में अकाल घोषित करें

किसानों की जिलाधिकारी से मांग

चांदूर बाजार/दि.12- तहसील में विगत 30 दिनों से बारिश नहीं होने से फसलों की वृद्धि में 60 प्रतिशत कमी हुई है. संतरा बाग की आंबीया बहार के 70 प्रतिशत फल गल गए है. जिसके चलके तहसील अकालग्रस्त घोषित करें, इसके लिए पूर्व जिला परिषद सभापति मनोहर सुने के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी को तहसीलदार मार्फत निेवेदन दिया.
तहसील को अकालग्रस्त घोषित कर किसानों को निकषानुसार फसल बीमा की शर्त न रखते सीधे अनुदान दें, मवेशियों को चारे के लिए मक्का, ज्वारी व बाजरी निःशुल्क उपलब्ध करें. वापसी की रकम किसानों को तत्काल दें, ई-फसल पेरा पंजीयन सर्वर डाऊन होने के कारण किसान नहीं कर सके वहीं 60 प्रतिशत किसानों के पास स्मार्ट फोन नहीं होने से ई-फसल पेरा पंजीयन तलाठी मार्फत तत्काल करें, तहसील के व न्यायालयीन प्रकरण दिवाली से पूर्व हल करें, पगडंडी रास्तों के काम तत्काल करें, दो वर्षों से संततधार बारिश, अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि का शासकीय मंजूर अनुदान 30 दिनों में वितरित करें आदि विविध मांगों का निवेदन जिलाधिकारी को दिया गया.
निवेदन देते समय भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र राऊत, पूर्व जि.प. सभापति मनोहर सुने, जिला सहसचिव किसान संघ के मयूर खापरे, पूर्व तहसील अध्यक्ष भाजपा किरण सिनकर, आनंद खांडेकर, प्रदीप पंडागरे, गोपाल भालेराव, रमण लंगोटे, दीपक सायरे, माधव अवघड, गोपाल रडके आदि सहित किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button