रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन शासकीय अवकाश घोषित करें
कारसेवकों की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग

अमरावती/दि. 16– आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में 550 साल के बाद ऐतिहासिक रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इस निमित्त संपूर्ण महाराष्ट्र में शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर कारसेवकों ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ज्ञापन भेजा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि 22 जनवरी को 550 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में समस्त भारत के आराध्य देवता रामलला की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. इस कारण असंख्य शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारी तथा शालेय विद्यार्थियों को भी इस ऐतिहासिक दिवस का जल्लोष दिवाली के रुप में करते आ सके और उत्साह के साथ इस उत्सव को मनाने के लिए 22 जनवरी का एक दिवसीय शासकीय अवकाश घोषित किया जाए. यह ज्ञापन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अलावा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सांस्कृतिक व वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार, जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल को भी भेजा गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में कारसेवक विलास हलवे, सत्यजीतसिंह राठोड, संतोष निर्मल, संतोषसिंह गहेरवार, निशांतसिंह जोध, श्याम महाराज आदि का समावेश था.