अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करें

सभी जगह कडे कानून बनाएं और लागू करें

* आईएमए की स्वास्थ मंत्री नड्डा से मांग
अमरावती/दि.17- इंडियन मेडिकल असो. की अमरावती शाखा ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे के नेतृत्व में कोलकाता की घटना को लेकर यहां निषेध आंदोलन किया. जिलाधीश को देश के स्वास्थ मंत्री के नाम दो पन्नों का निवेदन दिया गया. इस समय डॉक्टर ठाकरे के साथ अध्यक्ष डॉ. अनुपमा देशमुख, सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले, कोषाध्यक्ष डॉ. तृप्ती दानखडे, डॉ. अलका कुथे. डॉ. अश्विनी देशमुख, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. पल्लवी मुरके और अन्य उपस्थित थे.
पुलिस चौकियां बनाएं
दो पेज के विस्तृत निवेदन में आईएमए ने मांग रखी कि सरकारी अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाने के साथ पुलिस चौकी स्थापित की जाए. अस्पताल परिसर को सेफ जोन घोषित कर सेफ जोन के लिए लागू कायदे कानून उस पर लागू किए जाए. सभी निजी अस्पतालों में भी इसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की जाए. कोलकाता की घटना के बारे में आईएमए ने तत्काल और पारदर्शी जांच पडताल की मांग कर दोषियों को सजा देने की मांग उठाई. जिन परिस्थितियों में अपराध हुआ, उसकी विस्तृत जांच की जाए. डॉक्टर्स, कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग भी आईएमए ने की है. उल्लेखनीय है कि अमरावती में दो दिनों तक जोरदार प्रदर्शन किया. 24 घंटे के वास्ते सभी ओपीडी बंद की गई. आईएमए ने डिमांड रखी कि जिन मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था बराबर न हो, चिकित्सा आयोग उनकी मान्यता रद्द कर दें.

Back to top button