अमरावती

पत्रकारों को फ्रन्टलाइन वर्कर्स घोषित करे

पालकमंत्री यशोमती ठाकुर की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४कोरोना संक्रमण के चलते पत्रकार बंधु अनेक प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी जगह-जगह सफर कर संकलित कर वह विविध माध्यमों से नागरिकों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है. जिससे पत्रकार बंधुओं को फ्रन्टलाइन वर्कर्स के रुप में घोषित करें, इस तरह की अपील राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले की पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की है. इस मांग का निवेदन पालकमंत्री श्रीमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यमंत्री अजित पवार व राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात को दिया है.
कोविड काल में विविध क्षेत्र के शासकीय कर्मचारियों की तरह पत्रकार बंधुओं ने भी संक्रमण नियंत्रण के लिए मौलिक जिम्मेदारी निभाई है और आज भी वे निभा रहे है. जानकारी संकलन के लिए उन्हें अनेकों जगह सफर करना पडता है. जिससे पत्रकार, समाचार पत्र प्रतिनिधियों को फ्रन्टलाइन वर्कर के रुप में घोषित करने की अपील पालकमंत्री ने मुख्यमंत्री के साथ ही विविध मान्यवरों से की है.

Back to top button