पुणे की पहली कन्या स्कूल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करें
आई सावित्रीमाई फुले राष्ट्रीय स्मारक संघर्ष समिति का निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले व माई सावित्रीबाई फुले की ओर से देश की पहली कन्या स्कूल पुणे शहर के भीडेवाडा में शुरू की गई थी. इस स्कूल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर विकसित करने की मांग को लेकर आई सावित्रीमाई फुले राष्ट्रीय स्मारक संघर्ष समिति की ओर से आज जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा गया है. निवेदन में कहा गया है कि राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिराव फुले ने १ जनवरी १८४८ मेंं लड़कियों की पहली स्कूल पुणे के भीडेवाडा में शुरू की थी. फुले दंपत्ति ने अनेक बाधाओं को सामना करते हुए लड़कियों के लिए स्कूल के दरवाजे खोल दिए. लेकिन आज भीडेवाडे की हालत काफी दयनीय हो चुकी है. इसलिए सरकार ने यहां की जमीन को संपादित कर इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करे. अन्यथा सरकार के विरोध में संगठन की ओर से राज्यभर में आंदोलन किया जायेगा. निवेदन सौंपनेवालों में प्रभाकर वानखडे, एड. श्रीकांत नागरीकर, वासुदेव चौधरी, गणेश मानकर, नितेश नागापुरे मौजूद थे.