अमरावती

जिले को सुखा आकाल ग्रस्त घोषित करें

वंचित बहुजन आघाड़ी ने जिलाधिकारी से की मांग

अमरावती/ दि. 01 अमरावती जिले में अमरावती के ग्रामीण भाग दर्यापुर, भातकुली, तिवसा, मोर्शी, चांदुर बाजार, अंजनगांव सुर्जी विधानसभा क्षेत्रों में समाधानकारक बारिश नहीं होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. नुकसान ग्रस्त किसानों को 50 हजार रुपये मुआवजा व मुफ्त खाद व बीज देने की मांग वंचित बहुजन आघाड़ी ने की है.
शुक्रवार दोपहर को जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन के मार्फत संगठन की मांग रही की 2022-23 खरीफ व रब्बी फसलों को तत्काल बिमा दिया जाए. जिन किसानों के कर्ज बाकि है. उनके कर्ज माफ किए जाए. जिन किसानों को कर्ज माफी की गयी है उनका के.वाई.सी. किया गया है, किसानों को कर्जमाफी दिया नहीं गया है. उन किसानों को तत्काल कर्जमाफी की रक्कम दी जाए. जिन किसानों को छै महिने से पोखरा व महाडीबीटी योजना के अंतर्गत तत्काल सबसिडी दी जाए. जानवरों के लिए चारा डिपो तत्काल बनाया जाए तथा जिले को सुखा आकाल ग्रस्त घोषित किया जाने की मांग संगठन व्दारा दिए निवेदन में की गयी. इस समय शैलेश गवई, निशा शेंडे, साहेबराव वाकपांजर, आशिष लुल्ला, अंकुश वाकपांजर, सुमेध खंडारे, सुरज गवई, शिलवन रामबोले, संतोष तायडे, संतोष बागड़े, मयुर कांबले, कृपाल शिंगणे, विकास खंडारे, धर्मराज खंडारे, निलेश खंडारे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button