अन्य शहरअमरावती

तिवसा तहसील को सूखा अकाल घोषित करें

किसानों का तहसीलदार को निवेदन

तिवसा/दि.30-गत एक महीने से बारिश न होने से तिवसा तहसील के सालोरा,धोत्रा, मार्डी, मालेगांव, घोटा, चिखली, दिवानखेड, वर्‍हा, विचोरी, सार्शी, करजगांव व अन्य पठारी भागों की सोयाबीन, तुअर, कपास की फसलें अत्यल्प बारिश के कारण सूख गई है. जिसके चलते फसलों से किसी भी प्रकार की आय मिलने की संभावना नहीं है.
बारिश के अभाव में परिसर में सूखा अकाल जैसी स्थिति निर्माण हो गई है. जिसके चलते संभावित अकाल की उचित दखल लेकर सूखा अकाल घोषित किया जाए एवं अकाल पीड़ित किसानों को आर्थिक मदद घोषित की जाए. इसके लिए तिवसा पंचायत समिति सभापति कल्पना दिवे के नेतृत्व में किशोर दिवे, संजय चौधरी, राजकुमार इंगले, विनायक तसरे, सतीश गणेश, साहेबराव धाकडे, प्रभुदास तायडे, विजय जाधव, नीलेश तसरे, वासुदेव चव्हाण आदि ने तिवसा के तहसीलदार एवं तहसील कृषि अधिकारी को निवेदन देकर नुकसान भरपाई की मांग की है.

Related Articles

Back to top button