अमरावती

गीला अकाल घोषित करें

तहसीलदार को दिया गया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – जिले में अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में पानी जम जाने से सोयाबीन, कपास फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसलिए जिले को गीला अकाल घोषित करने की मांग को लेकर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से धामणगांव रेलवे तहसीलदार को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, अतिवृष्टि से किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसलिए कपास, सोयाबीन, धान आदि फसलों को 50 हजार रुपए एकड नुकसान मुआवजा दिया जाए, संतरा मौसंबी, फलबाग आदि को 50 हजार रुपए एकड नुकसान भरपाई दी जाए, किसानों की संपूर्ण कर्जमुक्ति की जाए, खेत फसल बीमा तत्काल किसानों को दिया जाए, आदि मांगे की गई. निवेदन सौंपते समय विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के तहसील सचिव प्रमोद बनसोड, हर्षद दांडगे, अशोक हांडे, चिंतामन खंदारे, सिध्दार्थ अठोर, सतिश बोरकर, पवन ढोकने, विशाल किरणापुरे उपस्थित थे.

 

Back to top button