अमरावती

धामणगांव रे.,चां.रेलवे,नांदगांव खंडेश्वर तहसील को गीला अकाल घोषित करें

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व जय विदर्भ पार्टी का मुख्यमंत्री को निवेदन

चांदूर रेल्वे/दि.3- यहां के उपविभागीय महसूल अधिकारी महसूल द्वारा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को निवेदन दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि धामणगांव रेलवे, चांदूर रेल्वे, नांदगांव खंडेश्वर तहसील को गीला अकाल घोषित कर किसानों को 75 हजार रुपए हेक्टरी मदद घोषित की जाये, अतिवृष्टि के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है. विदर्भ के किसानों की दयनीय स्थिति होकर उन पर दोबारा बुआई करने की नौबत आयी है. किसानों की स्थिति को सुधारने हेतु खेती के सिंचाई की क्षमता 60 से 70 प्रतिशत बढ़ाना आवश्यक है. इसके लिए विदर्भ के अधूरे बांधों को पूरा किया जाये, खेत माल का भाव दिलवाये, मार्केटिंग प्रणाली बनाये, ग्रामीण भाग में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाये, सस्ते दाम में खेती के औजारों की आपूर्ति की जाये, खेतों तक पक्के रास्ते, फसल बीमा कर्ज उपलब्ध करवाया जाये आदि मांगें निवेदन द्वारा की गई है.
निवेदन देते समय अशोक हांडे, नंदकिशोर देशमुख, बाबाराव जाधवस अरुण पाटील, दीपक शंभरकर, एड. मनोहर देशमुख, डॉ. सुरेन्द्र खरडे, संदीप खेरडे आदि विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व जय विदर्भ पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button