अमरावती

भातकुली व अमरावती तहसील मेें गीला अकाल घोषित करें

युवा स्वाभिमान पार्टी की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – सतत बारिश के चलते भातकुली व अमरावती तहसील के किसानों की मूंग, उडद, ज्वार, सोयाबीन, कपास, तुअर तथा संतरा फसलों पर रोग का प्रादुर्भाव बढने की वजह से फसलें खराब हो चुकी है. उसी प्रकार मूंग व उडद की फसल किसानों के हाथ से चली गई है तथा कपास की फसल भी जाने के मार्ग पर है.
दोनो ही तहसील परिसर में फसलों का पंचनाम कर किसानों को प्रति हेक्टर ५० हजार रुपए की सहायता दी जाए और दोनो ही तहसील मेें गीला अकाल घोषित किया जाए. इस आशय का निवेदन युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस समय आशिष तापरे, मंगेश पाटील, देवानंद राठोड, मीरा कोलटेके, प्रसाद इंगोले, संतोष कोलटेके, अंकित कदम, सूरज वानखडे, दीपक ठाकुर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button