अमरावती/ दि.5- कमला नेहरु नगर और कंवर नगर का महानगर पालिका की ओर से सर्वे कर मुआयना करते हुए झोपडपट्टी घोषित की जाए, साथ ही वहां के लोगों को पीआर कार्ड प्रदान किये जाए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष ने निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, मनपा क्षेत्र में रहने वाले कमला नेहरु नगर व कंवर नगर में पिछले 50-60 वर्षों से झोपडपट्टी बसी है. वहां 100 से 150 परिवार निवास करते है. मनपा क्षेत्र में होने के कारण महापालिका ने झोपडपट्टी को घर टैक्स, बिजली बिल, पानी बिल सबकुछ लागू किया है, परंतु वे घर से वंचित हैैं. पीआर कार्ड न होने के कारण वे लोग घरकुल का लाभ नहीं ले पा रहे है. इसलिए दोनों क्षेत्रों को झोपडपट्टी घोषित कर पीआर कार्ड प्रदान किया जाए, ऐसी मांग करते समय प्रहार महानगर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, उपमहानगर प्रमुख श्याम इंगले, श्याम कथे, शेख अकबर, अभिजित गोंडाणे, उमेश मेश्राम, योगेश कावरे, नंदू वानखडे, अजय तायडे, रावसाहब गोंडाणे, विक्रम जाधव, शेषराव धुले, सुधीर मानके, सागर मोहोड, रफीकभाई, आकाश जगदाले, विशाल ठाकुर, प्रिती साहु, रुणाली मोहोड, मनीष पवार आदि उपस्थित थे.