अमरावतीमुख्य समाचार

धामणगांव के खेत में क्षतविक्षत लाश

हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में

अमरावती/दि.20- धामणगांव-गूंजी मार्ग के तरोडा फाटा के पास सडक से सटे खेत में आज 12 बजे के दौरान एक क्षतविक्षत शव मिलने से खलबली मची है. खेत में लाश मिलने की सूचना मिलते ही कुर्‍हा पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर उसकी पहचान का प्रयत्न पुलिस ने आरंभ कर दिया है. प्राथमिक अंदाज के अनुसार इस लगभग 40-45 वर्ष आयु के शख्स की किसी ने हत्या की हो सकती है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी. उसके शरीर पर गहरे घाव हैं. वह बनियान धारण किए हुए है. हाथ में धागा बंधा है. अंगुलियों में अंगूठी है. पीले रंग का एक शर्ट पेड पर टंगा और पास ही पेंट भी मिली है. एपीआई गीते और तांगडे मौके पर पहुंचे. शव को पीएम के लिए धामणगांव रवाना किया. इस बारे में कोई जानकारी रहने पर 7972889888 से संपर्क करने कहा गया है.

Back to top button