सेवानिवृत्ती के पश्चात शेष जीवन चर्मकार संगठना को समर्पित
चिखलदरा न.प. के सीओ सुधाकर पानझाडे का प्रतिपादन
अमरावती/दि.24 – सेवानिवृत्ति के पश्चात शेष जीवन चर्मकार संगठना के लिए समर्पित करुंगा ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ कर्मचारी अधिकारी सेल के विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष तथा चिखलदरा नगरपालिका के मुख्य अधिकारी सुधाकर पानझाडे ने व्यक्त किया. सीओ सुधाकर पानझडे रविवार को राष्ट्रीय चर्मकार संघ व्दारा आयोजित समीक्षा बैठक में सत्कार समारोह में बतौर सत्कारमूर्ति के रुप में बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता रवींद्र राजुसकर ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष तथा विदर्भ प्रमुख गजानन भटकर, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष नयन मोंढे, श्याम कुमार अकोडे, राजेंद्र तांबेकर, शेषराव गवाले, अर्चना पानझाडे, किरण राजुसकर, जिलाध्यक्ष निलेश जामठे मंच पर उपस्थित थे.
नप सीओ तथा सत्कारमूर्ति पानझाडे ने आगे कहा कि, संगठना के माध्यम से ग्रामीण परिसर के अंतिम व्यक्ति तक शासन की विविध योजनाएं कार्यकर्ताओं व्दारा पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. समाज को संगठित होने की सीख डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने हमें दी है. बाबासाहब आंबेडकर के हम पर उपकार है. समारोह में सीओ सुधाकर पानझाडे व उनकी पत्नी अर्चना पानझाडे स्मृति चिन्ह व पुष्पहार प्रदान कर सत्कार किया गया. समारोह का प्रास्ताविक व संचालन जिलाध्यक्ष निलेश जामठे ने किया व आभार विजय शेगोकार ने माना. समारोह में छत्रपति पटके, प्रल्हाद आसोले, गजानन वांद्रे, विजय शेगोकार, जयदेव रेवसकर, पांडुरंग गोंडेकर, अरुण गोंडेकर, मनोहर कोथलकर, वसंत रेवसकर, देवेंद्र पीठेकर, दिलीप वर्जे, भालचंद्र राठे, अनंत पानझाडे उपस्थित थे.