
अमरावती/दि.19– समर्पण परिवार जो कि सप्तपाठ हनुमान चालीसा के लिए जाना जाता हैं. वो अपने सदस्यों के परिवार का विगत तीन वर्ष से बॉक्स क्रिकेट का आयोजन करता है. इस वर्ष भी सीजन थ्री में भी सदस्यों के परिवार की महिलाओं और बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिया .इस एक दिवसीय आयोजन में कुल आठ टीम ने सहभाग लिया. सीजन थ्री का फायनल मैच शिवशक्ति स्ट्राइकर्स और श्री ब्लास्टर के बीच हुए रोमांचकारी मुकाबले में शिवशक्ति स्ट्राइकर्स ने विजयश्री प्राप्त कर ट्रॉफी आपने नाम की. प्रथम वर्ष की विजेता भी शिवशक्ति स्ट्राइकर्स ही थी.इस विजयी टीम के सदस्य कप्तान आनंद सिकची ,विजय राठी ,रोशन सारडा, सौ. सारिका हरकुट, सौ.पूनम काकाणी , पंकज कलन्त्री , वीर कोचर, विवेक मूंधड़ा , दीपक जोशी, अभिनव झवर थे शिवशक्ति स्ट्राइकर्स के ओनर आनंद सिकची और सौ.प्रधन्या सिकची ने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति और समर्पण परिवार को बहुत बहुत बधाईयां दी.