
* गोखले, कुलकर्णी, काशीकर आयेंगे
अमरावती/ दि. 12-विचारों से कृति की ओर घोषणा के साथ कार्यरत समर्पण प्रतिष्ठान ने 15 फरवरी को पंचवटी चौक के शिवाजी महाराज सभागार में ‘रियल हीरो से रंजक संवाद’ कार्यक्रम रखा है. जिसमें नगर के डॉ. गिरीश कुलकर्णी, पुणे के आल्हाद काशीकर और पुणे की वीणा गोखले युवाओं से संवाद करेगी. यह भेंटवार्ता जलगांव के देवयानी और मनोज गोविंदवार लेंगे. आगामी शनिवार शाम 5 बजे आयोजित कार्यक्रम के प्रायोजक इसीई इंडिया और कान्टम सॉफ्ट हैं. यह जानकारी समर्पण द्बारा आयोजित प्रेस वार्ता में आज दोपहर दी गई. अमोल मानकर ने बताया कि आयोजन नि:शुल्क है. स्वप्निल कोरटकर, सौरभ कीर्दक, स्वप्निल परकोर, हर्षद धांडे, रीतेश आगरकर, दत्ता डाहोरे, दिनकर तायडे, ऋषिकेश लव्हारे, दत्ता धुमाल, ग्रंथराज गावंडे, आदेश शेंडे, अश्विन खडसे, साक्षी वानखडे, राहुल राउत, अंकिता कांबले, रितिका खोंड, दिव्या सोलंके, मनीष खारोडे , आनंद बागडे उपस्थित थे. मानकर ने युवाओं से कार्यक्रम का लाभ लेने का अनुरोध किया.
उन्होंने बताया कि तरूणाई की अलग राह नामक कार्यक्रम से 12 शहरों में अब तक 33 प्रयोग यशस्वी रहे है. उसी प्रकार कार्यक्रम के माध्यम से 76 अद्बितीय व्यक्तित्व का जीवन प्रवास 1 लाख 20 हजार से अधिक युवाओं ने देखा हैं. कार्यक्रम हेतु दो माह से सैकडों युवक कॉलेज, शालाएं और कोचिंग क्लासेस में संवाद कर उन्हें आमंत्रित किया. इससे पहले ऐसे 5 चर्चासत्र हुए हैं. 2 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रही है. कार्यक्रम हेतु अधिक जानकारी के लिए 9673530601, 7218313047, 9665183870, 9405170147 पर संपर्क किया जा सकता है.