अमरावती/दि.10-समर्पण परिवार द्वारा विगत 12 वर्षों से संगीतमय सप्तपाठ हनुमान चालीसा गाकर अपने आराध्य हनुमानजी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस समय हनुमान चालीसा का प्रथम पुष्प आनंद सारडा द्वारा एक फुल गुला का लाया हूं, भजन के साथ गाया. चालीसा का द्वितीय पुष्प निलेश भुतड़ा ने मैं तेरा चौकीदार भजन के साथ, तीसरा पुष्प डॉ. सारंग तापडिया ने रामदेव बाबा मारी अर्जी सुन लिजियो, चालीसा का चौथा पुष्प संदीप मालाणी ने लौट के आ जा हनुमान, तुझे मेरे राम बुलाते हैं, एवं चालीसा का पांचवां पुष्प महेश शर्मा द्वारा घर घर मेें अब एक ही नाम भारत का बच्चा जय जय श्रीराम बोलेगा व छठा पुष्प चालीसा नयन काकाणी ने दुनिया में देव हजारों हैं.. तथा चालीसा का अंतिम व सातवां पुष्प आशिष जैन द्वारा सालासार का धाम सुहाना लगता है, इस भजन के साथ गाया. इस समय राहुल देशमुख, शिवा मनोहरे, आनंद सारडा द्वारा गाये बजन अंजनी मां के हुए लाल बधाई सारे भक्तों ने इस गीत पर काकाणी परिवार द्वारा बधाई बांटी एवं भक्तों ने नृत्य किया.
इस अवसर पर डॉ. पवन साबू, प्रफुल्ल गांधी, जयप्रकाश सारडा. दिनेश करवा, निलेश केडिया, दिनेश भुतडा, विजय जखोटिया, संदीप मालाणी, आनंद सारडा, निलेश केडिया, आशिष बजाज, दिनदयाल जांगीद, डॉ. सारंग तापडिया, डॉ. नवीन सोनी, अभिनित काकाणी, रितेश चांडक, आनंद सिकची, रोशन सारडा, स्वप्नील राठी, निलेश भुतड़ा, मनिष भुतड़ा, ईश्वर पनपालिया, तुषार चांडक, संकेत मोहता, योगेश राठी, हितेश कासट, प्रवीण मालानी, अमित हरकुट, मनोज सारडा, अमित काकाणी, घनश्याम मालाणी, नंदू भट्टड, ठोकल साहब, अमित कासट, आशिष लढ्ढा, शीतल राठी, विजय राठी, सचिन देशमुख, दीपक मालू, महेश शर्मा, राहुल देशमुख, एड. महेन्द्र चांडक, राहुल भोंडे, अनिरुद्ध लड्ढा, चंदन ठाकुर, डॉ. राजेन्द्र करवा, राजेश सोमाणी, तनय अग्रवाल, डॉ. श्रीगोपाल राठी, संजोग राठी, जोशी सर, संजय साहू एवं समर्पण सखी की सदस्या आदि उपस्थित थे.