अमरावती

अंजनगांव में सार्वजनिक सुलभ शौचालय का लोकार्पण

महिलाओं के लिए विशेष अत्याधुनिक सैनिटरी नैपकिन सुविधा

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.28  – स्वच्छ भारत स्वच्छ सर्वेक्षण की तर्ज पर एक कदम स्वच्छता की ओर इस उक्ती के अनुसार प्रत्येक गांव शौच मुक्त हो इस उद्देश्य से अंजनगांव नगरपालिका की ओर से शहर की मुख्य बस्ती जूना बसस्थानक परिसर में जिले का एकमेव सुलभ शोचालय का लोकार्पण 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया गया.
इस समय नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले, मुख्यधिकारी सुमेध अलोने, स्वास्थ्य सेवक वानखडे, पार्षद सुनीता मुरकुटे, मनोहर भावे, मधुकर गुजर, कृष्णा गोमासे, मनोहर मुरकुटे, स्वास्थ्य निरिक्षक प्रतीक वाटाणे उपस्थित थे. नवनिर्मित सुलभ शौचालय पुरष व महिलाओं के लिए खुला रहेगा. इस शौचालय की यह विशेषता है कि इसमें महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन/ऑटोमेटिक पेड मशीन व पेड डिस्पोजल मशीन भी स्थापित की गई है. महिलाओं के लिए विशेष सुविधा इस शौचालय में उपलब्ध करवाई गई है. अनेक वर्षो से यहां पर शौचालय की समस्या थी जिसमें बाहर गांव से आने वाली महिलाओं को परेशानी उठानी पडती थी. अंजनगांव नगर पालिका द्बारा अनेको वर्षो की इस समस्या को हमेशा के लिए दूर कर दिया गया है.

Back to top button