अमरावती

दर्यापुर नगर परिषद सहित विविध इमारतों का लोकार्पण

मौलिक सुविधाओं के कार्यो को गति दिलाने के लिए निधि उपलब्ध कराई जायेगी

  • पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ६ – मौलिक सुविधाओं के ज्यादा से ज्यादा कार्य पूरे कर विकास कार्यो को गति देने का प्रयास महाविकास आघाडी सरकार का है.दर्यापुर शहर में नप इमारत सहित अन्य ईमारतों के कार्य शहर में किए जा रहे है. इन कार्यो को पूरा करने के लिए आनेवाले ६ महिने में भरपूर निधि उपलब्ध कराया जायेगा. उक्त आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बाल विकासमंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (Women Child Development Minister District Foster Minister Ed Yashomati Thakur) ने व्यक्त किए. आज दर्यापुर के नगर परिषद की नई इमारत, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के विभागीय, उपविभागीय कार्यालय तथा जिप विश्रामगृह के विस्तारित इमारत का उद्घाटन पालकमंंत्री के हाथों किया गया. इस अवसर पर जलसंपदा, शिक्षा कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister State Bachchu Kadu),विधायक बलवंत वानखडे, जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चव्हाण, बालासाहब हिंगणीकर, नगराध्यक्ष नलिनी भारसाकले, पूर्व सभापति जयंत देशमुख, उप विभागीय अधिकारी प्रियंका आंबेकर, तहसीलदार योगेश देशमुख, अरूंधती शर्मा, चंद्रकांत मेहत्रे आदि मौजूद थे.पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि कोरोनाकाल में भी विकास कार्य की प्रक्रिया थमी नहीं है. अनेक कार्य निपटाए जा रहे है. इस समय दर्यापुर नप उपाध्यक्ष सागर गावंडे, सभापति किरण गावंडे, इबादुल्ला शाह अब्दुल्ला शाह, दिलीप चव्हाण, शहादत खान पठान, सुधाकर भारसाकले, अरूण गावंडे,वासंती मंगरूले, अनिल जलमकर, अमोल गहरवार, प्रमोद टेकाडे, ताज खातून, अजीज उल्लाखान, असलम अब्दुल मजीद घाणीवाले, प्रतिभा शिवणे, महफूजा बी.पटेल, सुमित ढोरे मौजूद थे.

  • नगराध्यक्ष की गैर मौजूदगी में नप की नई इमारत का लोकार्पण

  • पूर्व विधायक रमेश बुंदिले के नेतृत्व में भाजपा ने जताया निषेध

दर्यापुर नगर परिषद के नगराध्यक्ष नलिनी भारसाकले कोरोना संक्रमित होने से वे क्वारेंटाइन है. उनकी गैर मौजूदगी में दर्यापुर नगर परिषद की नई इमारत का लोकार्पण पालकमंत्री के हाथों किया गया. जनता द्वारा चुने गये नगराध्यक्ष के बगैर ही नप की नई ईमारत को लोकार्पण करना केवल श्रेय लेने की होड़ होने का आरोप पूर्व विधायक रमेश बुंदिले ने लगाया है. आज पूर्व विधायक रमेश बुंदेले के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इमारत लोकार्पण कार्यक्रम का निषेध जताते हुए भाजपा कार्यालय के सामने काली पट्टिया बांधकर पालकमंत्री के विरोध में घोषणाबाजी की. इस समय भाजपा शहराध्यक्ष नाना माहुरे, भाजपा महिला आघाडी के जिलाध्यक्ष अर्चना पखान,किसान आघाडी के अतुल गोले, मनीष मेन, रोशन कटियारमल, विक्रम पाठक, कमलेश भट्टड, मनोज नावडकर, सुधाकर हातेकर, पप्पू टापरे, अनिकेत शेगोकार, रवि गोले, महेश बुंदे आदि मौजूद थे.

 

Related Articles

Back to top button