अमरावती/दि.19 – स्थानीय श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व्दारा संचालित पीडीएमसी अस्पताल को स्व. नारायणराव खुशालराव देशमुख स्मृति प्रित्यार्थ संस्था की आजीवन सदस्या प्रा. नभु देशमुख ने एक्स-रे मशीन तथा स्व. वसंतराव बालाजी देशमुख मोहपा की स्मृति में प्रा. चंदू देशमुख ने दो व्हीलचेअर उपलब्ध करवायी. दोनो ही साहित्यों का लोकार्पण समारोह अधिष्ठाता कार्यालय के सभागृह में संपन्न हुआ.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हस्ते लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, प्रा. विलासराव देशमुख, संस्था के आजीवन सदस्य नरहरी गावंडे, दिनेशराव अर्डक, श्री शिवाजी मुख्य शाखा के मुख्याध्यापक सुहास धोटे, महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, बालरोग विभाग के कृष्णा विल्हेकर, डॉ. सतीश तिवारी, गायनिक विभाग की डॉ. पुष्पा जुनघरे, आर्थोपेडिक विभाग के डॉ. गणेश पुंडकर, वैद्यकीय उप अधिक्षक डॉ. सोमेश्वर निर्मल, प्रशासकीय अधिकारी डॉ. अनंत कालबांडे, स्वीसहायक आशीष विखे उपस्थित थे.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से पीडीएमसी अस्पताल को किए गए सहकार्य को लेकर दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया. इस समय संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, प्रा. विलासराव देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी ने अपने विचार प्रकट किए. लोकार्पण समारोह का प्रास्ताविक महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख ने रखा तथा संचालन मंजूषा देशमुख ने किया व आभार किशोर इंगले ने माना.