अमरावती

विकास विद्यालय में गणवेश वितरण

बागडे परिवार का उपक्रम

अमरावती/ दि. 28- स्थानीय विलास नगर स्थित विकास विद्यालय में हर साल की तरह इस साल भी 100 विद्यार्थियों को गणवेश व शैक्षणिक साहित्य का वितरण शहर के सुप्रसिध्द वंदु इंटरनैशनल होटल के संचालक दिलीप गंगाराम बागडे परिवार के हस्ते किया गया. विकास विद्यालय में हाल ही में आयोजित कार्यक्रम में दिलीप बागडे और उनकी पत्नी सिम्पल बागडे व बेटे के हाथों विद्यार्थियों को शालेय साहित्य व गणवेश प्रदान किया गया.
कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यालय की मुख्याध्यापिका श्रीमती मेश्राम ने बागडे परिवार का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया. कार्यक्रम का प्रस्ताविक व संचालन विद्यालय के शिक्षक डॉ. संदीप जुनघरे ने किया. कार्यक्रम में सिम्पल बागडे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए एस.एस.सी. की परीक्षा में गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और विद्यार्थियों को विद्यालय में आवश्यक सुविधा दिए जाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, पालक और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button