अमरावतीमुख्य समाचार

दीक्षा गौड ने जीता मिसेस इंडिया बेलेव्यू वाशिंगटन पेजेंट

अमेरिका में अमरावती शहर की बेटी का डंका

* 40 स्पर्धकों में सर्वश्रेष्ठ त्वचा भी
अमरावती/दि. 25- अमरावती महाराष्ट्र, भारत के एक शहर से आने वाली दीक्षा गौड़ (दीक्षा श्यामसुंदर शर्मा) ने अमेरिका में अपनी खूबसूरती और प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वह अमेरिका में बसे भारतीय महिलाओं के लिए आयोजित मिसेस इंडिया बेलेव्यू वाशिंगटन पेजेंट 2023 में विजेता बनी हैं। इसके साथ ही उन्होंने 40 प्रतिभागियों में से सबसे अच्छी त्वचा का भी पुरस्कार अपने नाम किया है.दीक्षा गौड़ ने अपने जीत को अपने परिवार, दोस्तों और शिक्षकों का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने देश को छोड़कर अमेरिका आई थीं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी संस्कृति और मूल्यों को नहीं भुलाया. उन्होंने कहा कि वे अपने देश की गरिमा और गौरव को बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगी. मिसेस बेलेव्यू इंडिया वाशिंगटन पेजेंट एक ऐसा प्रतियोगिता है जो अमेरिका में रह रही भारतीय महिलाओं को अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और सामाजिक जिम्मेदारी का मौका देता है.
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास, सकारात्मकता और सशक्तिकरण का एहसास कराना है. इस प्रतियोगिता का आयोजन इमपावरिंग नामक एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा किया जाता है जिसका संचालन श्रीमती मेनका सोनी करती है और महिलाओं को अपने सपनों को साकार करने में मदद करता है. इतना ही नहीं, उनकी बड़ी बेटी 7 वर्षीय यशिका आनंदकुमार गौड़ ने प्रिंसेस बेलेव्यू का किताब जीता है. दीक्षा गौड़ ने अपने जीत के बाद अपने प्रशंसकों और समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे अपने देश का नाम रोशन करने के लिए अगले स्तर की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने अपने साथियों को भी बधाई दी और उनसे कहा कि वे अपने आप पर गर्व करें, क्योंकि वे सभी विजेता हैं. दीक्षा गौड़ की कहानी एक प्रेरणा है उन सभी महिलाओं के लिए, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने घर और देश को छोड़कर दूर जाती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और जुनून से साबित किया है कि कुछ भी असंभव नहीं है, अगर हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हों.

Related Articles

Back to top button