अमरावती

दीनदयाल बिरदू संभारी, हरहूं नाथ मम संकट भारी…

पुराना कॉटन मार्केट के पंचमुखी हनुमान मंदिर में गूंजी हनुमान भक्तों की आवाज

* उपज मंडी के अड़त व व्यापारियों ने किया अभिषेक तथा आरती के बाद महाप्रसाद
अमरावती/दि.6– हनुमान जयंती उत्सव शहर के सभी हनुमान मंदिरों में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सभी मंदिरों में ‘दीनदयाल बिरदू संभारी, हरहूं नाथ मम संकट भारी…’ की गूंज सुनाई दी. श्रद्धालु बड़ी आस्था से सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पठन करते दिखाई दिए. पुराना कॉटन मार्केट के पंचमुखी हनुमान मंदिर में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के अड़त व व्यापारियों ने अभिषेक करने के बाद आरती की और दोपहर 12 बजे से महाप्रसाद का आयोजन किया. इस महाप्रसाद में सभी व्यापारियों सहित क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.
पुराना कॉटन मार्केट के पंचमुखी हनुमान मंदिर में उपज मंडी के अड़त व्यापारियों ने सुबह 5 बजे अभिषेक किया. पश्चात 5.30 बजे हनुमान जन्म महाआरती हुई. दोपहर 12 बजे आरती व भोग चढ़ाने के बाद महाप्रसाद की शुरुआत हुई. इस महाप्रसाद में असंख्य श्रद्धालु शामिल हुए और उन्होंने प्रसाद का लाभ उठाया. इसके पूर्व बुधवार की रात इस मंदिर में सुंदरकांड व भजन-कीर्तन हुआ ‘दीनदयाल बिरदू संभारी, हरहूं नाथ मम संकट भारी…’, ‘ मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु सुदशरथ…’ की चौपाई के साथ भक्तगणों ने संगीतमय सुंदरकांड के 60 दोहे पढ़कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. सुंदरकांड के बाद भजन भी हुए. हनुमान जयंती जन्मोत्सव निमित्त संपूर्ण पंचमुखी हनुमान मंदिर को सजाया गया था. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपज मंडी के अड़त व व्यापारियों ने अथक परिश्रम किया. इनमें रामेश्वर जोशी, रमेश सोनी, परमानंद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संगीत मूंदड़ा, सुजीत जाजू, दिलीप दायमा, सतीश अटल दीपक जाजू, राजेन्द्र नांगलिया, आनंद सोनी, श्रीनिवास झंवर, नारायण लढ्ढा, गोपाल राठी, किशोर बोकरिया, अशोक बोकरिया, गजानन वानखडे, प्रमोद इंगोले, हेमंत राठी, झांबानी, सुभाष जाजू, गोपाल सोनी, अमर बांबल, विजय मूंदड़ा, सुरेश राठी, अशोक मूंदड़ा, दिनेश वाटाणे, रणजीत खाडे, ओम दुग्गड़, सुभाष अग्रवाल, जुगल कासट, राजेश पाटील, अमोल खारकर, प्रदीप मुंधड़ा, रमेश अग्रवाल, गजानन ठाकरे, सतीश अग्रवाल, अनूप उताणे, प्रशांत कडू, हरिराम लव्हाले, घनश्याम ककरानिया, नंदकिशोर अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, नवल सारडा, गिरीश भैया, प्रदीप देशमुख, दामू नागमोते, आनंद कलंत्री, संदीप सोनी, राजू दायमा, कन्हैया बनिया, महेश गट्टानी, रोहित अग्रवाल, महेश माधोगढिया, रंगराव काले, ओमप्रकाश लढ्ढा समेत सभी अड़तिया व व्यापारियों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button