दीपा गिंदानी का सिंधी समाज ने किया भावपूर्ण सत्कार
फिनलैण्ड की टेम्पेयर विवि में रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर हैं कार्यरत
* अब तक 14 देशों की यात्री कर चुकी है दीपा
अमरावती/दि.17– स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक ग्वालदास गिंदानी की बीटेक व एमटेक पदवी प्राप्त उच्च विद्याविभूषित सुपुत्री दीपा गिंदानी इस समय जर्मन साइंटिस्ट के तौर पर फिनलैण्ड की टेम्पेयर युनिर्वसिटी में बतौर रिसर्च फेलो के रूप में कार्यरत है और बेहद कम आयु में उन्होंने दुनिया के 14 देशों की यात्रा कर ली है. इसके चलते विगत दिनों दीपा गिंदानी का अमरावती आगमन होने पर पूज्य सिंधी पंचायत बडनेरा द्वारा उनका भावपूर्ण सत्कार किया गया.
इस अवसर पर बडनेरा सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदूमल बिल्दानी, सचिव नारायण हेमनानी, उपाध्यक्ष अशोक वरलानी, भोपतराय दुल्हानी, श्रीचंद बिल्दानी, हेमनदास, घनश्यामदास व पंजूमल ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. साथ ही उनकी उपलब्धियों को सिंधी समाज का गौरव बताते हुए कहा कि, दीपा गिंदानी ने अपने कार्यों व उपलब्धियों के जरिये सिंधी समाज का सिर गर्व से उंचा कर दिया है.