अमरावतीमुख्य समाचार

दीपक उर्फ बबलू दुबे का निधन

पुलिस सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अमरावती/दि.6- स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस हेड कांस्टेबल दीपक रामप्रसाद दुबे का आज तड़के निधन हो गया. वे 48 वर्ष की आयु के थे. उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार 6 जुलाई की सुबह 11 बजे उनके निवास स्थान धनवंतरी नगर छत्री तालाब रोड से निकाली गई और बेहद शोकाकुल माहौल में उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये गये. इस समय फ्रेजरपुरा पुलिस के दुय्यम निरीक्षक विजय मगर ने शहर पुलिस की ओर से स्व. दीपक दुबे को श्रध्दांजलि अर्पित की. साथ ही शहर पुलिस के सलामी पथक ने पूरे पुलिस सम्मान के साथ दीपक दुबे को अंतिम सलामी व अंतिम विदाई देते हुए तीन राउंड हवाई फायर किये.
बबलू दुबे के नाम से सर्वपरिचित पोहेकां दीपक दुबे इस समय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में पदस्थ थे और उन्होंने लंबे समय तक क्राईम ब्रांच में भी अपनी सेवाएं देते हुए कई महत्वपूर्ण मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. स्व.दीपक दुबे अपने पश्चात पत्नी, दो पुत्रियां, एक पुत्र तथा दो भाईयों का भरापूरा परिवार शोकाकुल छोड़ गये हैं.

Back to top button