अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दीपक देवहाते ने महावितरण जिला अधीक्षक अभियंता का पदभार संभाला

पदभार संभालते ही कहा, ग्राहकों की शिकायतो को निवारण करने को देगे प्राथमिकता

अमरावती/दि. 2 – महावितरण अमरावती जिला अधीक्षक अभियंता पद का कार्यभार दीपक देवहाते ने सोमवार 1 जुलाई को संभाल लिया. इसके पूर्व कार्यरत अधीक्षक अभियंता सुनील शिंदे मई 2024 में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद रिक्त था. लोकाभिमुख सेवा देने के साथ ही ग्राहको की शिकायतों का निवारण करने को प्राथमिकता देने की बात उन्होंने इस अवसर पर कही.
8 सितंबर 2000 को कनिष्ठ अभियंता के रुप में पांढरकवडा विभाग के मालेगांव में सेवारत हुए दीपक देवहाते मूल मोर्शी शहर के रहनेवाले है. महावितरण और तत्कालीन एमएसईबी में उन्हें 24 वर्ष पूर्ण हुए है. 2009 में सरल सेवा भर्ती के जरिए दीपक देवहाते की नियुक्ति वरोरा कार्यकारी अभियंता के रुप में हुई. पश्चात पांढरकवडा के कार्यकारी अभियंता, नांदेड के कार्यकारी अभियंता (ग्राहक शिकायत निवारण मंच), कार्यकारी अभियंता पुसद और कार्यकारी अभियंता अमरावती परिमंडल (प्रशासन) आदि विविध स्थानों पर सेवारत रहते देवहाते के पास लंबा अनुभव है. मार्च 2019 में उन्हें अधीक्षक अभियंता पद पर पदोन्नति मिलने से मार्च 2019 से अगस्त 2021 से दौरान बुलढाणा जिले के अधीक्षक अभियंता के रुप में उन्होंने जिम्मेदारी संभाली. पश्चात उनका तबदला अधीक्षक अभियंता (मुलभूत प्रारुप) महावितरण अमरावती परिमंडल में हुआ था. अगस्त 2021 से जून 2024 ऐसे तीन साल में अधीक्षक अभियंता मुलभूत प्रारुप पद पर सफल जिम्मेदारी संभालने के बाद उनका तबादला महावितरण के अमरावती जिले के अधीक्षक अभियंता पद पर होने के बाद उन्होंने आज अपना पदभार संभाल लिया.

 

 

Related Articles

Back to top button