अमरावती

अध्यक्ष बने दिपक खतोड, कार्याध्यक्ष कैलाश गिरोलकर

मोतोश्री दुर्गोत्सव मंडल की कार्यकारिणी गठित

  • विद्यापीठ शिवसेना शाखा व्दारा विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाए जायेंगे

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १५ – प्रति वर्षानुसार इस बार भी विद्यापीठ शिवसेना व युवा सेना की ओर से मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल की कार्यकारिणी गठित की गई. इस बार समिति में अध्यक्ष के रुप में दिपकराव खतोड व कार्याध्यक्ष कैलाश गिरोलकर का चयन किया गया. कोरोना वायरस के बढते प्रादुर्भाव को देखते हुए इस वर्ष स्थानीय कार्यक्रम न लेते हुए परिसर में विभिन्न सामाजिक उपक्रम चलाएं जायेंगे. इस वर्ष मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल की गठित की गई कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रवीण अलसपुरे, कार्याध्यक्ष कैलाश गिरोलकर, सचिव राजकुमार वाणी, उपसचिव अंकुर डवरे, कोषाध्यक्ष संजय तिजारे, उपकोषाध्यक्ष मुन्ना भार्गव, मार्गदर्शक मुरलीधर वरीकर, का समावेश किया गया हेै. मातोश्री दुर्गोत्सव मंडल का यह २० वा वर्ष है. मंडल की शुरुआत स्वर्गीय अमोल निस्ताने कीे संकल्पना से की गई. यह नवरात्रोत्सव हर वर्ष की तरह शुरु रहे इसके लिए इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्थानीय कार्यक्रम न लेते हुए इस बार स्वच्छता, साफसफाई, मच्छर निर्मुलन के छिडकाव, मास्क व सैनेटायजर का वितरण, महाप्रसाद की जगह गरीब व्यक्तियों को अनाज व किराना वितरण की संकल्पना ली गई है. इसके लिए प्रमुख रुप से कार्यवाहक मोहन क्षिरसागर, पार्षद स्वाति अमोल निस्ताणे, शाखा प्रमुख शैलेंद्र डहाके, प्रशांत काले, युवा सेना के प्रतिक डुकरे, दिपक बोनखेड, संजय बुंदिले, संतोष मोरे, अतुल सोनकुसरे, उमेश गोगटे, प्रशांत कुलमेथे आदि कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे है. शनिवार १७ अक्तूबर की शाम ७ बजे यहां मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी. १९ को परिसर में साफसफाई, २२ अक्तूबर की शाम ७ बजे देवी माता गोंधल, २३ अक्तूबर को परिसर में कीटनाशक छिडकाव, २४ अक्तूबर की शाम ६ बजे होम हवन, रात ८ बजे वृदांवन कॉलोनी स्थित गुरुदेव सेवा मंडल व्दारा भजन का कार्यक्रम लियाजाएगा. सोमवार २६ अक्तूबर की शाम ५ बजे महाप्रसाद की जगह गरीबों को अनाज वितरित करने का कार्यक्रम होगा, विसर्जन बिदाई समारोह शाम ६ बजे रखा गया है. दुर्गोत्सव समिति में सलाहगार समिति में रवि कालबांडे, बाबाराव वैद्य, चेैतन्य वर्मा, दिपक बोनखडे, अर्जुन अवशिकर, प्रतिक डुकरे, ज्ञानेश्वर धोटे, प्रवीण पराते, दिनेश डोलारे, राजु गडqलग, पंकज वानखडे, गजानन वानखडे, दिनेश ढगे, दिपक देशमुख, सुभाष केवतकर, अजय बुंदिले, प्रशांत कुलमेथे, जितू मोहोड, गुड्डू मिश्रा, अतुल सोनकुसरे, संतोष मोरे, तुषार दत्ता, श्याम शेलके, मिqलद बारबुध्दे, निलेश उगले, धिरज शेट्टे, दिपक काले, विजय दुर्गे, प्रवीण मेश्राम, प्रकाश खंडार, पप्पु भुसारी, पंकज खडतड, नागेश वानखडे, शुभम पाटिल, मुकेश काले, गोपाल तायडे, पवन इंगोले, पांडुरंग चावरे, रवि उघडे, राहुल गवई, राजु चापुरकर, नरेंद्र भालेकर, शिवाजी मेश्राम, रोहित चव्हाण, बबन कालमेघ, श्यामभाऊ पेढेकर, मनोज चौधरी का समावेश हैं. भव्य दिव्य कार्यक्रम की सफलता के लिए मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में मनोज टेकाम, सुधारक तायडे, मुन्ना पांडे, सुभाष केवतकर, प्रशांत तट्टे, रामु बुंदिले, गोपाल ढोके, श्याम पेढेकर, बबलु धुर्वे, अश्विन बोंडे, सूरज पांडे, आशिष पांडे, अमित पांडे, विक्की राजपूत, ओम पांडे, महेश पेढेकर, विनय पहाडन, अमित चुमडे, शुभम उगले, सूरज तिडके, प्रथमेश बालापुरे, उमेश पांडे, उमेश बोरकर, पवन श्रीवास, सुमेश वानखडे, वामन धारणे, राहुल अंभोरे, सोपान बोंंडे, विजय धुर्वे, राजु सोलंके, राजेश मसराम, महेश बोडखे, कैलास कनोजिया, नंदु चावरे, सुनील वानखडे, मिनेश पाटिल, राहुल पाटिल, राहुल ढगे, विकास सोलंके, सोनू कुशवाह, अनुप गावंडे, नितीन जाधव, योगेश खडसे, सागर गावत्रे, ओम देशमुख, रुपेश हुशे, अqज्नय पापडकर, नवीन मिश्रा, प्रयाग धुबे, गौरव डिडुलकर, प्रिन्स मिश्रा, सोहम देशमुख, गोपाल मिश्रा, संदीप पांडे, माधव वानखडे, संतोष भाकरे, अंकुश राउत, संजय निताले, अतुल मुले, सुनील सोलंके, मनोहर काले, आदित्य बोंडे, मनोज चौधरी, सचिन ढवले, दिनेश माहुलकर, गजानन बुध, नरेंद्र कुकडे, गौरव राणे, किशोर नेवारे, प्रशांत नेवारे, मयुर वैद्य, विक्की शेलके, तेजश मिश्रा, संतोष यावरे, प्रसाद वानखडे, प्रमोद तिडके, ललित चव्हाण, मनोहर सहारे, किशोर घर्डीनकर, राजू थीटे, संतोष रेवाले, रवि रेवालकर, सुधीर वर्धे, पवन शेलके, मनीष सोनोने, विक्की चव्हाण, निखिल खोब्रागडे, श्रीकांत हिरुलकर, राहुल काले, मंगेश नांदुरकर, जीवन मेश्राम, आकाश पानीरे, रमेश सुपेकर, आशिष सोलंके, विनायक कुबडे, पीनाक नेरपांडे, राजु कांगटे, मयुर बोनथलवार, राजेश चौधरी, प्रवीण खोत, मोहन कुशवाह, सोहम बाभुलकर, तेजश अनासाने, तेजश भागवत, सुधीर भटकर, संतोष ठाकुर, सुमित ठाकुर, अक्षय जगताप, प्रतिक सायगन, गोपाल टाले, अभिजित राउत, प्रफुल्ल पानीरे, अंकुश मोरे, पंकज मोरे, राहुल काले, सुनील मिश्रा, सुरज मिश्रा, मंगेश qनबालकर, पसाद वानखडे, शुभम मोधांडे, सागर कावरे, सुरेश सहारे, सुनील सोनकांबले, अनिल सोनकांबले, अनिल गुंजकर, अक्षय पुरी, रवि होलगरे, राहुल खंडारे, अर्पित गावंडे, स्वप्नील गोदे, अंकुश मालवे, सागर भागरे, राजू पाली, दिपक पुंडकर, विक्की मुले, अंकुश वाघमारे, ऋषभ बुंदेले, मनोज ठाकुर, विजय आखरे, निलेश चौधरी, अमोल पुरी, स्वप्नील मुंजालकर, करण ठाकुर, मयुर यादव, कैलाश किल्लेवाले, आकाश लोखंडे, श्रीकात सरोदे, आकाश पानीरे, विकास सरकटे, चंदु धोटे, संचित नाखले, सौरभ सोमकुंवर, तेजश राउत, निखिल धारणे, शिवाजी मेश्राम आदि अथक प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button