अमरावतीमहाराष्ट्र

दीपक श्रीमाली को अंबादेवी संस्थान के अध्यक्ष पद की सौंपी जिम्मेदारी

सचिव पद पर कर्वे व डॉ. पांढरीकर का चयन

* आमसभा में हुई चुनाव प्रक्रिया
अमरावती/दि.15-विदर्भ की कुलस्वामिनी श्री अंबादेवी संस्थान की आमसभा 13 अक्टूबर को मंदिर में विद्याताई देशपांडे की अध्यक्षता में हुई. आमसभा में 2024-29 इस पंचवर्षीय चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई. इसमें अंबादेवी संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर एड. दीपक श्रीमाली का एकमत से चयन किया गया. उसके बाद सचिव पद पर रवींद्र कर्वे व डॉ. जयंत पांढरीकर, उपाध्यक्ष पद पर किशोर बेंद्रे, कोषाध्यक्ष विलास मराठे का एकमत से चयन किया गया. आमसभा में डॉ. आनंद पलसोदकर, मीना पाठक, दीपा खांडेकर, विजया गुढे, शैलेश पोतदार, सुरेंद्र बुरंगे, अशोक खंडेलवाल, एड. राजेंद्र पांडे, सूर्यकांत कोल्हे सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button