एसआयटी के जरिए की जाए दीपाली चव्हाण आत्महत्या मामले की जांच
महाराष्ट्र राज्य लेखा व कोषागार कर्मचारी संगठन का निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.३१ – स्थानीय कोषागार कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लेखापाल राजेश मोहिते की पत्नी वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले की जांच एसआयटी के जरिए करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य लेखा व कोषागार कर्मचारी संगठन ने आज मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा है.
निवेदन में कहा गया है कि मेलघाट अतिदुर्गम इलाके में वनपरिक्षेत्र अधिकारी के रुप में दीपाली चव्हाण ने काम किया. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के मानसिक, आर्थिक व शारीरिक शोषण के चलते दीपाली चव्हाण ने 25 मार्च को अपने सरकारी आवास में खुद पर सर्विस रिवाल्वर से गोली दागकर आत्महत्या कर ली. इस आत्महत्या से समाज मन हिल गया है. लिहाजा इस मामले में दोषी रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ एसआयटी जांच चलाई जाए इसके अलावा जलद गति विशेष न्यायालय के मार्फत अपराधियों को कडी से कडी सजा सुनाई जाए. वहीं स्व. दीपाली चव्हाण के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय महाराष्ट्र राज्य लेखा व कोषागार कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष अशोक हजारे, मंगेश गिरी, रवी सोनकुंवर, अजय काकडे, प्रशांत इंगले मौजूद थे.