अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हैदराबाद की दीपांशी सर्वप्रथम

सीए इंटरमीजिएट के परिणाम घोषित

* दोनों ग्रुप में 14 प्रतिशत रहा नतीजा
अमरावती/ दि. 5- चार्टर्ड अकाउंटंट इंटरमीजिएट एक्जाम का नतीजा संस्थान ने घोषित कर दिया है. दोनों ग्रुप मेंं 14 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं. वहीं हैदराबाद की दीपांशी अग्रवाल 521 (86.83%) अंकोें के साथ अव्वल रही. विजयवाडा के टी. सोमनाथ शेषाद्री 516 और हाथरस के सार्थक अग्रवाल 515 मार्क लेकर क्रमश: द्बितीय व तृतीय रहे. परिणामों की बात करें तो ग्रुप 1 में 1 लाख से अधिक विद्यार्थी सहभागी हुए. 15332 विद्यार्थी सफल रहे. ग्रुप 2 में 80 हजार से अधिक विद्यार्थी अपियर हुए. 17813 छात्र- छात्राएं सफल रहे.
फाउंडेशन ने 23 हजार उत्तीर्ण
सीए फाउंडेशन कोर्स की गत जनवरी माह में परीक्षा ली गई. जिसमें 110887 छात्र-छात्राएं देश के 533 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा में अपियर हुए. 11200 छात्राएं और 12661 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. अमरावती के सैकडों विद्यार्थी भी सफल रहे हैं. सीए फाउंडेशन कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश परीक्षा देकर किया जा सकता है.

Back to top button