अमरावती/ दि.21 – जिला हमाल व असंरक्षित कर्मचारी मंडल की ओर से दीपावली त्यौहार के अवसर पर 1 हजार 149 हमाल (मथाडी कामगार) को 1 करोड 47 लाख 14 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान व बोनस वितरित किया गया. कर्मचारियों के बैंक खाते में वह रकम जमा की गई, ऐसी जानकारी मंडल के अध्यक्ष तथा सहायक कामगार आयुक्त प्र. रा. महाले ने दी.
मंडल के अभिलेख के अनुसार 5 हजार 304 कर्मचारियों का पंजीयन किया गया हैं. इसमें से 2 हजार 21-22 वर्ष में कार्यरत रहने वाले 1 हजार 149 कर्मचारियों को बोनस दिया गया. महाराष्ट्र मथाडी, हमाल व अन्य श्रमजिवी कर्मचारी अधिनियम के अनुसार अमरावती जिले में 1991 में कामगार मंडल की स्थापना की गई है. महामंडल व्दारा हमालों को मासिक वेतन, भविष्य निर्वाह निधी, उपदान, मेडिकल लाभ, बोनस, सवेतन छूट्टी आदि लाभ दिया जाता है, ऐसी जानकारी मंडल के सचिव रा. रा. काले ने दी.
हमाल बांधव बोझ उठाने, चढाने, उतारने, ढेर लगाने जैसी मेहनत का काम करते है. मंडल में पंजीयन किये गए व कार्यरत कर्मचारियों को वार्षिक वेतन का 8.33 प्रतिशत बोनस दिया जाता है. सभी जगह काम करने वाले हमाल बांधव पंजीयन करा ले, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा, ऐसा आह्वान सहायक कामगार आयुक्त महाले ने किया है.