अमरावतीमुख्य समाचार

आयी दीपावली, रोैनक लौटी : सजने लगे बाजार

अमरावती/दि15- हिंदु धर्म में दीपावली का त्यौहार सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन का हर कोई इंतजार करता है. दीपावली त्यौहार को अब चंद दिन ही शेष रह गए है. ऐसे में बाजार में रौनक लौटने लगी है. बाजार सज गए है. ग्राहकों की मांग के अनुसार इस बार भी दीपावली के लिए एक से बढकर एक सुंदर डिजाइन के दीपक उपलब्ध है. अभी से ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड बढने लगी हैं.

Back to top button