अमरावती

दीपावली पर्व पर महंगाई की मार, ग्राहकों में उत्साह की कमी

आवश्यक वस्तुओं की ही की जा रही खरीदी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम बढ जाने से सर्वसामान्य नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त भार पडा है. ऐसी स्थिति में बढती हुई महंगाई के चलते इस साल दीपावली किस तरह मनाई जाए ऐसा प्रश्न सर्वसाधारण नागरिकों के समक्ष उपस्थित हो रहा है. किंतु दीपावली जैसे पर्व को मनाने हेतु मजबुरी में नागरिक बाजारों में खरीदी करते दिखाई दे रहे है. जिसके परिणामस्वरुप बाजारों में ग्राहकों की भीड बढ रही है. नागरिकों व्दारा आवश्यक सामग्री की ही खरीदी की जा रही है.

  • आवश्यक वस्तुओं की ही की जा रही खरीदी

बढती महंगाई को लेकर दीपावली जैसे त्यौहार पर भी ग्राहकों व्दारा केवल आवश्यक लगने वाली वस्तुओं की ही खरीदी की जा रही है. कच्चे माल के दामों में वृद्धी होने पर अभी भी कोरोना की वजह से वस्तुओं का उत्पादन जिस प्रकार से होना चाहिए वह हो नहीं रहा जिसके कारण किराना, रेडिमेड वस्त्र, औषधियां, तेल, दाल, बेसन की कीमतों में 20 प्रतिशत वृद्धी हुई है.
-सुरेश जैन, अध्यक्ष महानगर चैंबर

  • फराल भी हुआ मंहगा

खाद्य तेल, शक्कर, रसोईगैस, दाल, बेसन, मैदा के दाम बढने की वजह से फराल भी महंगा हुआ है. पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत दामों में वृद्धी हुई है. जिसके चलते गृहणियां आवश्यक पदार्थ ही बनाकर दीपावली का त्यौहार मनाने जा रही है.
– एक गृहणी

Back to top button