अमरावती

समाधा आश्रम में 14 नवंबर को दीपावली मिलन समारोह

सिंधी महिला समाज व डॉ. रोमा बजाज का आयोजन

अमरावती/दि.10 – सिंधी महिला समाज व्दारा विविध समाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. सामाजिक उपक्रमों में महिला संगठन हमेशा अग्रसर रहता है. हाल ही में गणेशोत्सव पर भी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. इसी क्रम में 14 नवंबर रविवार को सिंधि महिला समाज व्दारा शाम 6 बजे दरोगा प्लॉट स्थित पूज्य समाधा आश्रम में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. दीपावली मिलन समारोह में विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. जिसमें 15 साल से अधिक आयु वाले बच्चों के लिए यूनिक रंगोली प्रतियोगिता, जरा हटके अंताक्षरी, फनी फिश पॉड, हाउजी गेम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.
प्रतियोगिता में सहभाग लेने हेतु स्पर्धक उषा हरवानी के मो. नं. 7972900346, रीटा हरवानी के मो. नं. 75971370770, कविता धामेचा के मो. नं. 9420833629, अनिता गगलानी के मो. न. 9518382566, सरला कोटवानी के मो. न. 9404106747 पर संपर्क कर सकते है. इस आयोजन को सफल बनाने हेतु डॉ. रोमा बजाज, उषा हरवानी, रीटा हरवानी, नेहा धामेचा, अनिता गगलानी, मंजू आडवानी, सरला कोटवानी, आशा मखानी, खुशी कुकरेजा, दिपा धुंडियाल, आशा नानवानी, राजू राजदेव, राजेश तरडेजा, विजय खत्री अथक प्रयास कर रहे है.

Back to top button